कला का वास्तविक मूल्य !!!
एक कलाकार की कला का वास्तविक मूल्य कितना हो ??
एक चित्रकार की कला का सही मूल्य दर्शक की सौन्दर्यात्मक दृष्टि में छुपा होता है और यह ही उस कलाकार के लिए जीवन भर की कमाई पूंजी भी।
सौंदर्यात्मक गुण का अनुपात, कलाकार अपनी कलाकृति निर्मित करते वक़्त, स्वयं के अंतः-चकसुओं द्वारा एवं अपनी रंग-कूँची, छैनी-हथौड़ी, माटी व अपने भावों को अपनी शैली द्वारा सींचता है। जितना अत्यधिक एवं आनुपातिक रूप में इस कार्य मे वह निपूर्ण व दक्ष होगा, उस कलाकार के लिए उसकी कला का उतना ही अनुपात में उसका मूल्य भी।
एक भारतीय कलाकार...
सौरभ की कलम से...
No comments:
Post a Comment